How to care our mubail phone

5 Tips for mobail phone Care


1 मोबाइल फोन को आवश्यकता से अधिक समय तक चार्ज ना करें, ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी खराब होने की संभावना अधिक हो जाती हैं।
2 मोबाइल को समय-समय पर साफ करती रहना चाहिए।

3 यदि हम मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे है तो उसे  सुरक्षित स्थान पर रख दें ।
4 मोबाइल में उन्हीं एप्स को इंस्टॉल करके रखे  जिनका हम उपयोग करते हैं अनावश्यक एप्स को मोबाइल से हटा देना ही उचित होगा ।

5 मोबाइल फोन के कवर मोबाइल की सुरक्षा को बढ़ाता है अतः हमें अपने मोबाइल पर एक  कवर जरूर चड़ाना  चाहिए। क्योंकि अक्सर हमारे हाथों से मोबाइल खिसक जाते हैं जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है ऐसी स्थिति में मोबाइल कवर काफी हद तक मोबाइल को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Mp GK

आत्मा को छूने वाली पंगतिया ........

स्वास्थ्य का खजाना