जीवन को सफल बनाने वाला अनमोल ज्ञान
किसी के काम में तब तक दखल ना दें जब तक कि आपसे पूछा ना जाए। माफ करना और कुछ बातों को भूलना सीखे। पहचान पाने की लालसा ना रखें। यू जलन की भावना से बच्चे। उतना ही कटे जितना चबा सके अर्थात उतना ही काम हाथ में ले जितना पूरा करने की क्षमता हो। दिमाग को खाली ना रहने दें। जो कभी बदल नहीं सकता उसे सहना सीखे। किसी भी काम को टाले नहीं और ऐसा कोई काम ना करें जिससे बाद में आपको पछताना पड़े। कुछ और बातें- 1 चन्द्रगुप्त-किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा? चाणक्य- क्या पता किस्मत में लिखा हो कि कोशिश करने से ही मिलेगा। 3 जिन्हें गुस्सा आता है, वह लोग सच्चे होते हैं ,मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.... 4 लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं ,मंजिलें ना मिले तो किस्मत को दोष देते हैं, खुद तो संभल कर चलते नहीं जब लगती है ठोकर तो पत्थर को दोष देते हैं। 5 सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है जिस प्रकार ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काटता और मोड़ सकता है। 6 सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से कराती है और असफलता तुम्हें दुनिया का ...