Happy republic day
गणतंत्रदिवस -------------------- गणतंत्रदिवस की वेला पर, हर्षित है हर जन-जन का मन। हर कण्ठ गा रहा जन-गण-मन, सौ बार नमन सौ बार नमन। संविधान हुआ लागू इस दिन, गण राज्य बना भारत अपना। वे त्याग तपस्या की मूरत, जिनने देखा था ये सपना। जो स्वप्न सींचकर चले गए। उनका हम करते पद वंदन। सौ बार नमन.....................। इस दिन के लिए खाईं गोलीं, कितने फांसी पर झूल गए। कितने लाठी डण्डों से मरे, कितने टापों से कुचल गए। कितने जेलों में यार सढ़े, कितने प्यासे ही चले गए। अँखियाँ नम हो जाती हैं, जब धरते ध्यान उनका क्रदंन। सौ बार नमन सौ बार नमन......। ये दिन है यार इसलिए खास, इससे जन-जन की जुड़ी आश। अगड़ा पिछड़ा कोई भी हो, सब...