Yaad Kaise Kare Tips In Hindi

 

Yaad Kaise Kare Tips In Hindi

तो अगर आप भी Yaad Karne Ka Sabse Aasan Tarika के बारे में जानना चाहते है जिससे आपको भी पता चले और आप जो पढ़ रहे है वो आपको हमेशा के लिए याद रहे तो हमारे द्वारा दी गए टिप्स को एक बार ज़रुर पढ़े

उत्सुकता

उत्सुकता को बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे की आपका मन पढ़ाई में लगे और उसके लिए भी आपको एक सूची बनाना होगी आपके पास सूची नहीं होगी तब तक आप यह नहीं जान पाएंगे की आपको कब कौन से विषय की पढ़ाई करना है तभी आप उत्सुकता से यह काम कर पाएंगे।

एकाग्रता

मन की एकाग्रता को बनाये रखने के लिए हमें याद करते समय एक साथ दो काम कभी नहीं करना चाहिए और पढ़ते समय अपने लक्ष्य को ध्यान में रखे और बिल्कुल शांत वातावरण में बैठकर याद करे जहाँ आपको कोई भी परेशान ना करे।

नियमितता

कोई भी काम अगर आप लगातार करते रहेंगे तो आपको उस काम को करने की आदत हो जाएगी और उस काम को कुछ दिनों के बाद आप पसंद करने लगेंगे इसी प्रकार पढ़ाई को लेकर अगर आप उसे रोज याद करेंगे या फिर पढ़ेंगे तो वह भी आपकी आदत बन जाती है जिससे वह आपको अच्छी लगने लगेगी।

दोहराना

जिस विषय की आप पढ़ाई कर रहे है या याद कर रहे है  उसे बार-बार दोहरायें और बोल-बोल कर याद करे ताकी आपको वह चीज ज्यादा अच्छी तरह से समझ आये और आपको हमेशा याद रहे इससे आपको किसी भी प्रश्न का जवाब देने में आसानी होगी और परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में आपको सहायता मिलेगी।

स्वास्थ्य

जब हमारा स्वास्थ्य अच्छा होता है और मन साफ होता है तो कई सारी अच्छी-अच्छी बातें आपके दिमाग आती रहती है इसलिए याद करते समय अगर आप पूरी तरह स्वस्थ होंगे तो आपका दिमाग याद करने में जल्दी लगेगा और आप कुछ भी भूल नहीं पाएंगे तो पढ़ाई के लिए आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बहुत ज़रुरी है

लिखना

                        Write


जब आप कोई पाठ याद कर रहे हो और फिर भी आप उसे ठीक से याद नहीं कर पा रहे तो उस पाठ को बिना देखे अपनी कॉपी में जितना हो सके बार-बार लिखने का प्रयास करे ताकि इससे आपको मालूम हो सके की आपने जो कुछ भी पढ़ा उसमे से आपको कितना याद हुआ और अब आप उसे लिख सकते है या नहीं इससे आपको अंत में मालूम होगा की आपको अब अच्छे से सब कुछ समझ आ गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Mp GK

आत्मा को छूने वाली पंगतिया ........

स्वास्थ्य का खजाना