Benifits of Shri tulsi

            श्री तुलसी पीये- स्वस्थ जीये 

श्री तुलसी के फायदे-

इसके उपयोग से अनेक प्रकार के रोगों में लाभ मिलता है

० यह रो प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है

० शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालकर बीमारियों से रक्षा करती है तथा शरीर को स्वस्थ रखती है

०प्रत्येक भोजन के बाद एक बूंद श्री तुलसी सेवन करने से पेट संबंधी बीमारियां बहुत कम लगती है

० यह स्मरण शक्ति को तेज करती है० आग से जलने पर श्री तुलसी लगाने से बहुत राहत मिलती है

० इससे महिलाओं को गर्भावस्था में बार-बार होने वाली उल्टी की शिकायत ठीक हो जाती है

०सिरदर्द ,बाल झड़ना ,बाल सफेद व सिकरी होना इसकी 8 से 10 बूंद  10 मिली येलो हर्बल हेयर ऑयल के साथ मिलाकर सिर एवं बालों की जड़ों में लगाने से राहत मिलती है

०कान व नाक रोग में इसे हल्का सा गर्म करके एक एक बूंद कान अथवा नाक में टपकाने से राहत मिलती है

०कूलर के पानी में इसकी 8 से 10 बूंदें डालने से सारा घर विषाणु का रोगाणु मुक्त हो जाता है तथा कूलर के पानी में मच्छर भी नहीं पनपते हैं

 ०गले में दर्द व गले व मुंह में छाले आवाज बैठना आदि समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए श्री तुलसी की चार से पांच बूंदें गर्म पानी में डालकर गरारे करने से आराम मिलता है

 ० खांसी में से तुलसी की दो बूंद अदरक के साथ मिलाकर सेवन करने से खांसी में राहत मिलती है०दांत का दर्द ,दांत में कीड़ा लगना, मसूड़ों में सूजन आना ऐसी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए श्री तुलसी की चार से पांच बूंद पानी में डालकर कुल्ला करे।

० मुहांसों पर श्री तुलसी कि एक बूंद लेकर मालिश करें तुरंत ठीक होंगे ।

०श्री तुलसी की 8 से10 बूंदे नहाने के पानी में डालकर नहाना चाहिए इससे त्वचा संबंधी सारे रोग दूर होते हैं ।

स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन श्री तुलसी की चार से पांच बूंदें अवश्य सेवन करनी चाहिए 

rps 00945blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Mp GK

आत्मा को छूने वाली पंगतिया ........

स्वास्थ्य का खजाना