सफलता का राज
- Get link
- X
- Other Apps
सफलता के लिए 5 बातें
आज का सबसे बढ़ा सवाल है सफलता कैसे पाए ? हम सभी सफल होना चाहते हैं चाहे हम बोर्ड परीक्षा की तयारी कर रहे हो या किसी बैंक कॉम्पटीशन की कुछ ही लोग सफल क्यों हो पाते हैं ?
70% लोग ही अपना aim बनते हैं बाकि के 30% aim बनाते ही नहीं की हमे ज़िंदगी में ये करना है | और इन 70% मे से 20% लोगो को अपना ही aim clear नहीं होता |
70% लोग ही अपना aim बनते हैं बाकि के 30% aim बनाते ही नहीं की हमे ज़िंदगी में ये करना है | और इन 70% मे से 20% लोगो को अपना ही aim clear नहीं होता |
उदाहरण के लिए – कोई कहता है हमारा aim successful होना पर उससे पूछा जाये की किस field में successfulहोना तो उसके पास कोई भी जवाब हीं होता |
तो अब बचते हैं 5०% लोग जिनकेaim भी clear है पर Forbes magazine में छपे एक आर्टिकल के अनुसार केवल 8% लोग ही अपने लक्ष्य को पा पाते हैं और 42% असफल होते हैं | तो चलिए दोस्तों जानते हैं की क्यों केवल 8% लोग ही सफल हो पाते हैं | आपको सफलता का राज के माध्यम से अपने लक्ष्य तक पहुचने में ज़रूर मदद मिलेगी।
सफल होने के लिए क्या करे ?
1. सही Aim बनाना –
हम में से कुछ लोगaim ही गलत बना लेते है जैसे की मनाली बताती है कहकी मेरा interest पेंटिंग में था पर अपनी बेस्ट फ्रेंड को देखकर मैंने भी Btech में एडमिशन ले लिया |
दोस्तों ज़्यादातर लोग अपने फ्रेंड्स Cousins को देखकर अपनाaim बना लेते हैं
दोस्तों ज़्यादातर लोग अपने फ्रेंड्स Cousins को देखकर अपनाaim बना लेते हैं
सफलता के लिए सबसे ज़्यदा ज़रूरी हैं अपने इंट्रेस्ट का aim चुनना |
जब तक हम अपने interest का aim नहीं select करेंगे तब तक हम पैसे तो कमा लेंगे पर अपने काम को enjoy नहीं कर पाएंगे | और जब तक हम अपने काम को enjoy नहीं करते हम सफल नहीं हैं |
2. Aim की दिशा में काम करना -
Aim भी हमने सही बना लिया फिर सफल होने के लिए ज़रूरी है अपने aim की दिशा में ही काम करें हैं जैसे की मेरे एक friend विशाल ने बताया की वह आर्मी में जाना चाहते थे पर Btech पूरी करने के बाद उन्होंने IT कंपनी ज्वाइन कर ली और सोचा की कंपनी के साथ साथ तयारी भी कर लेंगे | पर ऐसा नहीं हो पाया |
तो दोस्तों अगर आप अपने aim को लेकर serious है तो अपने aim से जुड़े हुए काम ही करेंऔर हमेशा अपने aim को प्राथमिकता दें | हम सब के दिमाग में एक सवाल आता है की अगर हम सफल नहीं हुए तो | इसका जवाब है की आप backup plan रखे पर अपने फील्ड से related ही |
तो दोस्तों अगर आप अपने aim को लेकर serious है तो अपने aim से जुड़े हुए काम ही करेंऔर हमेशा अपने aim को प्राथमिकता दें | हम सब के दिमाग में एक सवाल आता है की अगर हम सफल नहीं हुए तो | इसका जवाब है की आप backup plan रखे पर अपने फील्ड से related ही |
3.काम को न टालना
असफल होने का मुख्य कारण है की हम अपने aim को लेकर सीरियस नहीं होते | काम को टालें नहीं उसे उसी समय पूरा कर दे |
specially जिन लोगो का aim civil services या bank preparation ya successful blogger बनना है| उनको बहुत पेशेंस की ज़रूरत होती है | उनके लिए ज़रूरी है daily का अपना target बनाएं और उसे पूरा करें|4.लोगो की बात न सुनना-
दुनिया में ज़्यादातर लोग आपको discourage ही करेंगे ज़्यदा लोगो की बात को ध्यान न देते हुए अपने aim की तरफ ध्यान रखें |
5.स्वार्थी न होना -
ज़्यादातर लोग सोचते हैं की हम क्यों किसी के लिए अपना टाइम बर्बाद करें पर आप जितने भी सफल लोगो को देखिए तो पाएंगे की उन सब में एक बात कोमन है और वह है वो स्वार्थी नहीं है |
सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता |
सफलता का फार्मूलामेहनत + लगन = सफलता
Lyndon B. जॉनसन ने राष्ट्यपति बनने से ही सफलता के 10 Success Mantraकार्यकर्म तैयार किया और उसी पर चलकर उन्होंने अपने जीवन में सफलता हासिल की
सफलता के 10 मंत्र
1. नाम याद रखने की आदत डालें . अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामने वाले को यह लगेगा की आपकी रूचि उसमे नहीं है.
2.एक ऐसे आरामदेह वयक्ति बने , जिससे आपके साथ होने पर कोई तनाव में न रहे , मजाकिया , अनुभवी टाइप के वयक्ति बने
3. अपने दिमाग को ठंडा रखने की आदत डालें ताकि कठिन परिस्थितियों आपको उत्तेजित या
परेशांन न कर सके.
4.बड़बोले न बने सामने वाले को ये एहसास न होने दे की आप खुद को सर्वज्ञपि समझते हैं
5.दिलचस्प होने की आदत डालें ताकि लोग आपके आस पास रहना चाहे
6.अपने व्यक्तित्व से ‘चुभने वाले’ त्तवों को बहार फेक दें.
7.सच्ची धार्मिक भावना से हर ग़लतफ़हमी दूर करने की कोशिश करें .अपनी शिकायतों को नली में बहा दें
8.लोगो को पसंद करने का अभ्यास करें और कुछ समय बाद आप उन्हें खुद पसंद करने लगेगें
9.किसी की उप्लभ्धि या सफलता पर बधाई देने का कोई भी मौका न गवाए, न ही दुःख या निराशा में संवेदना जताने का कोई भी अवसर खोए.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment